by on January 30, 2023
106 views

हरियाणा के DSP पुलिस अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या।

 

क्या आजकल पुलिस वालो को मारना आम बात होगयी है… जो हमहे शुरक्षा देते है आज उन्हें ही शुरक्षा की ज़रूरत है। 19 जुलाई को हरियाणा के DSP सुरेंद्र बिश्नोई को एक सूचना मिलती है की राज्य के नूह जिले के पाचगाँव इलाक़े में दिन दहाड़े अवैध रेत खनन चल रही है। जिसके बाद वो वहा अपने साथियों के साथ वहा जाते है।

 

जब वे वहां पहुंचे तो पहाड़ पर 6 टायर वाला डंपर अवैध खनन के जरिए पत्थरों से भरा हुआ दिखाई दिया। फिर कुछ देर बाद ही खनन माफ़िया ने डंपर से कुचलकर DSP सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या करदी। यह घटना उस समय हुई थी जब सुरेंद्र बिश्नोई कथित अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद तावडू हिल पर छापेमारी करने गए थे। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि डीएसपी ने जब कथित तौर पर डंपर चालक को रुकने का इशारा किया तो इस दौरान चालक नहीं रुका और उसने अपने ट्रक के नीचे सिपाही को कुचल दिया।

 

बता दें कि मंगलवार को DSP सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के कुछ देर बाद ही हरियाणा पुलिस ने आरोपी डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनकाउंटर कर डंपर चालक को पकड़ा और उसके पैर में गोली मारदी और उधर दूसरी ओर राज्य सरकार ने DSP सुरेंद्र के परिवार को 1 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है….बताया जाता है कि DSP सुरेंद्र बिश्नोई महज 4 महीने में नौकरी से रिटायर होने वाले थे। पुलिसकर्मियों ने आगे बताया,

 

To continue reading visit - https://newsdiggy.com/dsp-murder-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%88/

Posted in: Education
Topics: news
Be the first person to like this.